कोरोना रिलीफ फंड में दान देने वाली पुरोला की पुष्पा देवी नोडियाल का शरीर पंचतत्व में विलीन

 पुरोला, कोरोना महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर उत्तरकाशी जनपद में सबसे पहले कोरोना रिलीफ फंड में दान करने वाली पुष्पा देवी नोडियाल का आज पुरोला में निधन हो गया ।


 विदित है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से कोरोना रिलीफ फंड में दान देने की अपील की थी ।  पुष्पा देवी नोडियाल ने कोरोना रिलीफ फंड में  70 हजार रुपये दान किये थे, उस समय ओ जनपद उत्तरकाशी की प्रथम महिला थी जिन्होंने रिलीफ फंड में दान किया , नमोन्यूज़ ने तब इस खबर को प्रकाशित किया व खबर का असर था कि उसके बाद अन्य महिलाओं ने भी कोरोना रिलीफ फंड में दान किया था ।

पुष्पा देवी नोडियाल उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से रिटायर्ड हुई है , रिटायरमेंट के बाद उन्होंने एक यज्ञ भी करवाया, यही नही अपने जीवन काल मे जरूरतमंद लोगों की भी मदद की ।

 पुष्पा देवी की अपनी कोई जैविक सन्तान नही थी उनके दत्तक पुत्र रमेश नोडियाल ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी ।

पुष्पादेवी नोडियाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये जाने माने समाजसेवी अष्टम सिंह असवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके निधन से समाज ने एक ऐसी दानबीर महिला को खो दिया जो दिन दुखियों की मदद के लिये सदैव समर्पित थी ।

विज्ञापन

उनके अंतिम संस्कार में उनके पैतृक गांव के लोगो के साथ समस्त सगे सम्बन्धी सामिल हुए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ