दुर्गेश लाल ने चुनाव के वक्त मदारी का खेल दिखाने वालो के मंसूबो को जनता से किया बेनकाब करने का आह्वान

 भंकोली ग्राम पंचायत में रामलीला के मंचन के अवसर पर बतौर अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी व भाजपा नेता दुर्गेश लाल का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया ।


इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगो ने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए मैं आप सभी का ऋणी हूं ।


 रामलीला मंच के माध्यम से  क्षेत्र व ग्राम पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा के पूर्व और वर्तमान में जिन लोगों को जनता ने चुनकर भेजा वह सिर्फ जब चुनाव का वक्त आता है तो मदारी के जैसे अपना खेल दिखाते हैं ।

 उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि  जब काम का वक्त होता है तब 5 साल  सिर्फ अपनी कमीशन , तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार के ही कार्य मे लिप्त रहते हैं ।  


उन्होंने कहा कि अब जनता समझ गई है व मदारी का खेल आगे नहीं चलने वाला है ।  जनता इनको आने वाले 2022 के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी यह मेरा विश्वास है । उन्होंने कहा कि आम  जनमानस व क्षेत्र के लोगों का मुझे भरपूर सहयोग मिला है व मैं जनता की अपेक्षाओ  के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा ।

विज्ञापन

 इस अवसर पर एप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष जगत सिंह चौहान , पुरोला थानाध्यक्ष  प्रदीप तोमर,  प्रदीप रावत, अमित सिंह राणा, दिनेश राणा, धर्मदास , बलदेव बुटोला, जी एस राणा, डॉ बिजलवान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ