ब्रमखाल, पयासारी खुरमोला सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिये क्रमिक अनशन शुरू किया ।
ग्रामीण गौनाग मोटर मार्ग से पयासारी ब्रमखाल मोटर मार्ग तक दूसरा चरण स्वीकृत कराने के लिये मांग कर रहे हैं । वर्षों से लंबित मांगो पर शासन व प्रसासन के ढुलमुल रवैये से आजिज आकर आज ग्रामीणों को क्रमिक अनशन सुरु करना पड़ा ।
कांग्रेस नेता अरुण नोटियाल ने बताया कि आज के युग मे सड़क से अछूते गांवो में विकास सम्भव नही है , उन्होंने बताया कि उक्त गांव के लोगो को सड़क से दूरी की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतें तब होती है जब कोई बीमार हो जाता है , उन्होंने कहा कि सड़क न होने से 108 एम्बुलेंस सेवा का भी ग्रामीण उपयोग नही कर पाते हैं ।
क्रमिक अनशन पर प्रथम दिन अतर सिंह नेगी, तरेपन सिंह कुमाई , कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष मनोज राणा, कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव गिरीश कुमाई आदि बैठे हैं ।


0 टिप्पणियाँ