नवोदय में एक ही स्कूल से चयनित हुये 25% छात्र , जनपद के एक ही ब्लॉक से चयनित हुए आधे के करीब छात्र

 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जनपद के एक विद्यालय से लगभग 25 प्रतिशत छात्रों के नवोदय विद्यालय में चयनित होने से विशेषज्ञ हैरान हैं ।

यही नही संबंधित विकासखंड से अकेले ही आधे के करीब अभ्यर्थियों का चयन नवोदय में हुआ है ।

 विशेषज्ञ अब नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में एक ही विद्यालय व उसी ब्लॉक से ज्यादातर अभ्यर्थियों के चयनित होने से अब ये भी मांग करने लग गए हैं कि नवोदय में चयन की प्रक्रिया में हर ब्लॉक के लिए निश्चित सीटे तय हो ताकि सभी विकासखण्डों के छात्रों को समान रूप से नवोदय में प्रवेश सुनिश्चित हो सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ