पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई 5 वर्ष से खस्ताहाल सड़क का नही ले रही संज्ञान, जनता त्रस्त फीर भी चुप

 पुरोला, शहर के भीतर पिकेडी रोड पर बिजली विभाग के कार्यालय के निकट बीच सड़क पर विगत पांच वर्षों से बीच सड़क पर भरे गड्ढे व उनमें जलभराव की बजह से वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को मुश्किलें हो रही है ।


विभाग खानापूर्ति के लिये कभी कभी इन गड्डो को भर देता है पर 2-4 दिनमें फिर से चलना दुभर हो जाता है ।

इस बझह से बन रहे है गड्ढे पर विभाग नही ले रहा सुध

जहां पर ये गड्ढे बन रहे हैं वहां पर दलदली भूमि होने की बझह से लगातार पानी बहने की बझह से नाली में मिट्टी भर जाती है जिस बझह से पानी सड़क पर बने गड्डो में जमा हो जाता है ।

जनता के मौन रहने से भी अधिकारियों का ध्यान इस सड़क पर नही जाता 


विगत पांच वर्षों से जनता भी जलभराव वाली इस सड़क पर चुपचाप पैदल व अपने वाहनों से सफर तय करती आ रही है । यही नही पुरोला के जानेमाने राजनेता व समाजसेवी भी नित्य इस रोड से सफर करते हैं पर आजतक कोई शिकायत लेकर संबंधित विभाग में नही गया ।

अधिकतर नेताओं के ठेकेदारी के धन्दे में होने की बझह से नही उठती है जनता की आवाज ।

पुरोला के अधिकांश नेता संबंधित विभागों में ठेकेदारी करते हैं जिस वजह से कोई भी विभाग के बारे में कुछ नही बोलता है । नेतागिरी व ठेकेदारी एकसाथ करने की वजह से नेता अधिकारियों को नाराज नही करना चाहते इस वजह से जनता को हो रही परेसानी की चिंता कोई नही कर रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ