उत्तरकाशी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला योजना की समीक्षा बैठक लेते हुए होम्योपैथी चिकित्सा, प्राथमिक शिक्षा, लोक निर्माण, खेल व उरेड़ा विभाग को जिला योजना में अवमुक्त धनराशि को शीघ्र खर्च करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था आरईएस को होम्योपैथी चिकित्सा व शिक्षा आदि विभागों के निर्माण कार्यों का शीघ्र टेंडर प्रक्रिया करवाने के साथ कार्य को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उरेड़ा,लघु सिंचाई, जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला योजना के अंर्तगत जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण कर लिए गए है,उनके नाम व लागत के साथ फोटोग्राफ्स अर्थ एवं संख्या कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वन, जल निगम, लोनिवि, सिंचाई,एलोपैथिक चिकित्सा,आदि विभाग को अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि को शीघ्र खर्च करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन योजनाओं की पुरानी देनदारी है उसे भी शीघ्र निपटाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना में शासन स्तर से अवमुक्त धनराशि सभी विभागों को (जिलाधिकारी स्तर) से भी अवमुक्त कर दी है,सभी विभाग और कार्यदायी संस्था विकास के कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री,सुरेश तोमर,जिला विकास अधिकारी विमल कुमार आर्य,जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वंदना,अपर संख्याधिकारी राजीव शर्मा,नरेंद्र राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ