पुरोला, आज नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक अनूठी पहल सेना में भर्ती को जा रहे 450 अभ्यर्थियों को निशुल्क बस देकर इतिहास रचा है ।
इस अनूठी पहल में उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेन्द्र रावत व कनिष्ठ प्रमुख शुबास नेगी भी दिया ।
सेना में भर्ती को जा रहे युवाओ ने उनका आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शायद अधिकतर अभ्यर्थी आज कोटद्वार को भर्ती को नही जा सकते थे अगर उन्हें निशुल्क बस न मिलती ।
इस ऐतिहासिक पल पर पुरोला स्टेडियम में लोग जुटे, अभ्यर्थियों के साथ उनको बस तक पहुंचाने के लिये बड़ी संख्या में उनके अभिभावक भी स्टेडियम में मौजूद थे ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नेता की जिम्मेदारी चुनाव लड़ने व हार जीत के साथ खत्म नही होती है या चुनाव के बक्त कुछ लोगो की मदद करने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नही होती है ।
उन्होंने कहा कि राजनेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि ओ ये देखे की नागरिकों को क्या दिक्कतें है व उनका क्या समाधान है ।
उन्होंने पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पुरोला में सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओ के लिये निशुल्क प्रशिक्षण कैम्प लगाकर एक महान कार्य किया है , हम सब उनकी अनूठी पहल के सदैव ऋणी रहेंगे ।
![]() |
| विज्ञापन |
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जयेन्द्र रावत, बरदेब नेगी , जगदेव नेगी, राकेश पँवार, मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे ।





0 टिप्पणियाँ