पुरोला, सेना में भर्ती के इक्छुक लगभग 450 अभ्यर्थियों को नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी व पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत निशुल्क बस सेवा के माध्यम से कोटद्वार के लिये रवाना करेंगे ।
पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल के निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण कैम्प के 150 अभ्यर्थियों व 300 अन्य अभ्यर्थियों के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कोटद्वार सेना भर्ती स्थल तक 10 बसों की व्यवस्था की है ।
खबर लिखे जाने तक अभी अभ्यर्थी पुरोला स्टेडियम पहुंच चुके हैं व जरूरी औपचारिकताओं के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी व पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत सभी बसों को हरी झंडी दिखासकर कोटद्वार के लिये रवानगी करेंगे ।
इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख शुबास नेगी भी मौजूद रहे ।
![]() |
| विज्ञापन |




0 टिप्पणियाँ