पुरोला, देबेन्द्र चमियाल को भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिलामहामंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है ।
बीजेपी जिलामहामंत्री सतेंद्र राणा ने नमोन्यूज़ से बातचीत में बताया कि बीजेपी संगठन आधारित पार्टी है व बीजेपी में ईमानदार व कर्मठ कारतकर्ताओ का सम्मान होता है ।
उन्होंने कहा कि देबेन्द्र चमियाल पार्टी व संगठन के प्रति हमेसा निष्ठावान रहे हैं, पार्टी के लिए उनके समर्पण को देखते हुए व उनकी बरिष्ठता के क्रम में उनको किसान प्रकोष्ठ का महामंत्री बनाया गया है ।
इस अवसर पर जिला मंत्री पवन नोटियाल ने कहा कि योग्यता की कद्र केवल बीजेपी में ही होती है । पार्टी नेतृत्व ने देबेन्द्र चमियाल जैसे योग्य व निष्ठावान कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर संगठन की मजबूती के लिये कार्यकर्ताओ का सम्मान
किया है ।

0 टिप्पणियाँ