पुरोला। ---बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में 4जी का सुभारम्भ।। ---क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ने किया विधिवत उदघाटन। पुरोला के बर्फियालाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में सनिबार को क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ने 4जी नेटवर्क का विधिवत उद्घाटन किया।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की महत्वकांक्षी योजना उच्च शिक्षा को आधुनिक बनाने की पहल पर महाविधालयों को 4जी नेटवर्किंग से जोड़ने की मुहिम के अंतर्गत सनिबार को क्षेत्रीय विधायक राजकुमार की उपस्थिति में सुभारम्भ किया गया।बतौर मुख्यातिथि विधायक राजकुमार ने संबोधित करते हुए सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि 21वीं सदी में जंहा देश प्रदेश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है वंही अपने पहाड़ों में स्कूल स्तर तक इंटरनेट सुबिधाओं से जोड़ने की इस मुहिम से सभी छात्र-छात्राओं को अध्ययन में नई तकनीकी का लाभ मिलेगा व ई-लाइब्रेरी,ऑनलाइन स्टडी,इंटरनेट से अन्य कई प्रकार की पढ़ाई से संबंधित सामग्री को देखकर घर बैठे ही अपना कार्य कर सकेंगे यही नही नेटवर्किंग से विद्यालय में पढ़ाये गए विषय मे कंही अगर कोई समस्या आती है तो छात्र विषय को ओर स्पस्ट करने के लिए ऑनलाइन देखकर पढ़ सकता है।
उन्होंने इसी के साथ इंटरनेट के उपयोग के दुस्प्रभाव पर भी सभी अभिभावकों और विद्यालय के शिक्षकों को छात्र-छात्राओं पर नजर बनाए रखने व उन्हें इसके अच्छाइयों तथा दुष्प्रभाव पर जागरूक बनाने की अपील की।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एन0के0 शर्मा ने अतिथियों का धन्यबाद करते हुए कहा कि सरकार की यह मुहिम छात्र-छात्राओं के लिए बेहद लाभदायक होगा अध्ययन में नई चीजों को शीखने का अवसर मिलेगा जिससे आधुनिक युग की आवश्यक्ताओं के अनुरूप छात्र अपने आपको रोजगार के क्षेत्र में मजबूत कर ककेंगे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0गणेश प्रसाद,यमुना प्रसाद,कृष्णदेव रतूड़ी,फातिमा खान,लोकेंद्र रावत,जगदीश गुसाईं,कमलाराम शर्मा,चंद्रकांता आदि कई लोग उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ