दौलत कुवंर का ऐलान धान खरीद केंद्र व किसानों का बकाया भुगतान पर कार्यवाही व दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का शीघ्र संज्ञान नही लिया तो बैठेंगे अनिश्चितकालीन धरने पर

 यदि धान खरीद केंद्र व किसानों का बकाया भुगतान और दिल्ली में चल रहे आंदोलन पर शीघ्र सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो देंगे तहसील मुख्यालय विकास नगर में अनिश्चितकालीन धरना ...   दौलत कुवर 


 जब से धान की फसल की कटाई शुरू हुई है तब से पछवा दून के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसी क्रम में आज माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है यदि इस पर शीघ्र 4 दिन के अंदर संज्ञान नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन धरना तहसील मुख्यालय विकासनगर में दिया जाएगा ।

   धान खरीद के समय किसान सेवा सहकारी समिति विकासनगर, बाबूगढ़ चुंगी,हरबर्टपुर, शंकरपुर , सेलाकुई ,सहसपुर में धान खरीद केंद्र खोले गए थे,  जिसको अब बंद कर दिया गया है  ।

जबकि किसानों के धान ट्रैक्टर ट्रॉली में उनके घरों में सड़ रहे हैं इसका सरकार को कोई अता पता नहीं है । सरकार द्वारा किसानों से लिए गए धान की कीमत के जो पैसे हैं उसका 48 घंटे में भुगतान का आदेश किया गया था लेकिन आज लोगों के किसी के चार लाख किसी के पास लाख पिछले कई महीनों से बकाया है उसका भुगतान नहीं किया गया और जो ध्यान केंद्र खोले गए थे उसको भी बंद कर दिया गया है ।


 यदि 4 दिन के अंदर दोबारा धान केंद्र खोलकर बचे हुए धान को खरीदा नहीं गया और जिन लोगों के लाखों रुपए बकाया है उसका भुगतान नहीं किया गया व किसानों का और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को भारत सरकार ने नहीं सुना फिर मजबूरी में बिगर बताए हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे उस दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी 

 इस अवसर पर राजेंद्र कुमार प्रदेश प्रवक्ता, संजीव ठाकुर प्रदेश महासचिव, मौसम सिंह मुखिया प्रभारी पछवा दून ,सोमपाल सिंह विधानसभा महासचिव विकास नगर, दिनेश कुमार ,जयचंद ,राजवीर सिंह, सौरभ कुमार ,सुनील कुमार, राजाराम, बालक चंद, प्रवेश कुमार उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ