पुरोला इंटर कालेज में लिए गए कोविड सेंपलिंग में 12 लोग आए पॉजिटिव

--अग्रिम आदेशों तक कालेज बन्द


 पुरोला:::कोविड के मामले अब पहाड़ में रफ्तार पकड़ने लग गया है पुरोला इंटर कालेज में 21 दिसम्बर को लिए गए कोविड सेम्पल की रिपोर्ट में 12 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कालेज प्रशासन सहित पूरे क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त हो गया है

कोविड के मामले धीरे धीरे पहाड़ की खूबसूरत वादियों में अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है जिसकी वानगी पुरोला राजकीय इंटर कालेज में 21 दिसम्बर को लिए गए कोविड सेंपलिंग में देखने को मिली जहां रिपोर्ट में 12 लोंगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे की कालेज प्रशासन के साथ पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है वहीँ उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज पुरोला में 12 लोगों के पॉजिटिव आने से स्कूल को अग्रिम आदेशो तक बंद करा दिया गया है सभी पॉजिटिव आये लोंगो को गृह संगरोधन में रखा गया है और पॉजिटिव  लोग किस किस के सम्पर्क में आये इसकी पहचान की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ