पुरोला, पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल द्वारा सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओ के लिए निशुल्क सैन्य एकेडमी का विधायक राजकुमार द्वारा आज विधिवत सुभारम्भ विधायक राजकुमार के करकमलों के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ने कहा कि राजेश सेमवाल ने सेना में रहते हुए देश की सेवा की है व आज रिटायर होने के बाद भी देश की सेवा के लिये अपना समय व धन लगा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि ऐसा जज्बा व त्याग हर किसी मे नही होता है, हम सबके लिए राजेश सेमवाल एक मिशाल है, हम सबको इनका अनुकरण करना चाहिए ।
इस अवसर पर सैन्य भर्ती प्रशिक्षण परेड का निरीक्षण भी किया । परेड के निरीक्षण में उनके साथ थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर भी मौजूद रहे ।
विधायक राजकुमार ने कहा कि मुझे भी आजतक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जिसके विचार मुझसे मिलते हो । आज राजेश सेमवाल के रूप में वो व्यक्ति मिल गया जो पुरोला व देश के विकास के बारे में सोचता भी है व उसपर कार्य भी कर रहा है ।
विधायक राजकुमार ने युवाओ के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये करते हुए कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर नेताओं को राजेश सेमवाल का सहयोग करना चाहिए ताकि हमारे युवा सेना, अर्धसैनिक बलों व पुलिस की भर्ती में आसानी से निकल सके ।
इस अवसर पर जयेन्द्र रावत, विपिन रावत, वीरेन्द्र चौहान, देबेन्द्र सरियाल, राजेश भंडारी, जगदेव नेगी आदि समाजसेवी उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ