पुरोला, आज जखोल में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इससे पूर्व कल पोरा गांव के दर्जनभर लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं ।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं जिसके मूल में पूर्व बैंक अधिकारी हरिमोहन जुवांथा है ।
हरिमोहन जुवांथा इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे किन्तु कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार पार्टी में मेहनत करने वाले लोगो को संगठन में स्थान न मिलने से वे अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ।
आम आदमी पार्टी से लोगों के जुड़ने की एक बजह दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा भेजा ऑक्सिमिटर भी बना , कोरोना काल मे हरिमोहन जुवांथा ने ऑक्सिमिटर की मदद से लोगो का ऑक्सीजन लेबल चेक किया व महामारी के दौर में लोगो के बीच रहकर सेवा की ।
उनकी मेहनत अब रंग दिखाने लगी है व लोग बिजली , पानी व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं ।
इस मौके पर हरिमोहन जुवांथा ने भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होगी ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर लोगो को बिजली व पानी के बिलों में राहत मिलेगी ।

0 टिप्पणियाँ