पूर्व विधायक मालचन्द के प्रतिनिधि राजबीर विश्वकर्मा आज शिवा क्लब रौंन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे ।

  पुरोला विधानसभा के रोन गांव में शिवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्व विधायक मालचंद के प्रतिनिधि राजवीर विश्वकर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।

शिवा क्रिकेट क्लब ग्राम पंचायत रौन के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन के अतिथि पूर्व विधायक मालचन्द के प्रतिनिधि के रूप में राजबीर विश्वकर्मा, भाजपा नेता जनक सिंह  तथा संरक्षक शिवा क्लब आचार्य  लोकेश बडोनी मधुर जी द्वारा तथा युवा नेता नमन बिजलवाण समाज सेवी सुनील खरियाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ,


 आज के मुख्य अतिथि  में राजवीर विश्वकर्मा  ने शिवा क्लब के धन्यवाद देते हुए कहा कि जो प्यार व सम्मान आप लोगो ने मुझे दिया उसके लिये मैं शिवा क्लब के युवा साथियों व रौंन गांव की समस्त जनता का सदैव ऋणी रहूंगा ।

उन्होंने युवाओ से आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग की अपील की ।

युवाओ ने उन्हें भरोसा देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे पूर्ण सहयोग करेंगे व तन मन धन से उनके साथ रहेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ