शिवा क्लब रौंन क्रिकेट टूर्नामेंट में दीपक बिजल्वाण होंगे आज मुख्य अतिथि

 शिवा क्लब ग्राम पंचायत रौन में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पावन अवसर पर आज  दोपहर जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण मुख्य अतिथि होंगे ।


  शिवा क्लब के अध्यक्ष नमन बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि  उत्तरकाशी के गौरव , गरीबों के मसीहा ,युवाओं के प्रेरणा स्रोत , ओजस्वी तेजस्वी वक्ता जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजलवाण टूर्नामेंट में  पधार रहे है ।

 उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या संख्या में पहुंचकर  अध्यक्ष जिलापंचायत का स्वागत कर व उनके ओजस्वी तेजस्वी विचार सुने ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ