पीएनबी कोविड के चलते बन्द

 पुरोला, कोविड के चलते पीएनबी पुरोला की शाखा को आज बन्द कर कोविड जांच व सेनेटाइजेसन के लिए बंद कर दिया है ।

बैंक के शटर पर एक नोटिस चस्पा कर रखा है जिसपर लिखा है कि कोविड केस पॉजिटिव आने की बजह से सैम्पलिंग व सैनिटाइजेसन के लिये बैंक बन्द कर दिया है ।


नैटवाड़ निवासी मार्कण्डेय प्रसाद ने बताया कि बेटी की शादी के चलते मैं नैटवाड़ से यहां पैसे निकालने आया था पर बैंक में कोविड के चलते ताला लगा होने से अब पैसे नही निकाल पाएंगे ।

कोरोना के केसों में दुबारा से तेजी आने की बजह से अब पटरी पर लोटी अर्थव्यवस्था को दुबारा से संकट का सामाना करना पड़ रहा है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ