पुरोला , ठेकेदार जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मदन सिंह नेगी की अध्यक्षता में पुरोला में एक बैठक चल रही हैं ।
बैठक में पुरोला, मोरी व नौगांव के जलनिगम व जलसंस्थान में पंजीकृत ठेकेदार पहुंचे हैं ।
बैठक में ठेकेदारों के हितार्थ मुद्दों पर चर्चा चल रही हैं , खबर लिखे जाने तक बैठक जारी है ।
बैठक में गोविंद चौहान, एलम पँवार, दिनेश खत्री, सेवाराम शर्मा, त्रेपन चौहान, प्रताप राणा, प्रताप रावत, गोबिंदराम नोटियाल, बद्रीप्रसाद नोडियाल, अनिल नोडियाल, धीरेंद्र नेगी, मोहब्बत नेगी, राजेश रावत, कल्याण सिंह रावत, जगमोहन सिंह, सुखदेव चौहान आदि सैकड़ों ठेकेदार मौजूद हैं

0 टिप्पणियाँ