एसडीएम को कलेक्ट्रेट ने पद से हटाया, ठेले वाले पर मास्क न पहनने की बजह से फेंका था पानी ।

 ग्वालियर, शहर में मास्क न पहनने वाले एक ठेलेवाले पर एसडीएम को पानी फेंकना भारी पड़ गया, जिला कलेक्ट्रेट ने उन्हें पद से हटा दिया ।

घटना रविवार श्याम की है, एसडीएम के नेतृत्व में टीम सिटी सर्कल में कोविड नियमो के पालन हेतु जांच कर रही थी । तभी एसडीएम की नजर एक ठेले वाले पर पड़ी जो सिंघाड़े बेच रहा था ।

एसडीएम ने उसे अपने पास बुलाया जिससे वो डर गया व इधर उधर भागने लगा, जिसपर एसडीएम को गुस्सा आ गया ओर ठेले पर भरी पानी की बाल्टी ठेलेवाले के चेहरे पर उड़ेल दिया ।

घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसको जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को पद से हटा दिया ।

इससे पहले भी उक्त एसडीएम ने ऑटो में बिना मास्क पहने एक युवक के बाल खिंचे थे , उसका भी वीडियो वायरल हुआ था ।

घटना के बाद एसडीएम का मोबाइल ऑफ आ रहा है, घटना को जिला कलेक्ट्रेट ने गंभीरता से लिया ओर एसडीएम को पद से हटा दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ