दिलीप कुमार बडकोट
यमुनोत्री विधानसभा के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है । यमुनोत्री विधानसभा सोसल मीडिया अध्य्क्ष अरुण नौटियाल ने अपनी कार्यकारणी का गठन करते हुए अलग अलग जगह के युवाओ को कार्यकारणी में शामिल किया ।
अरुण नौटियाल ने बताया कि इस बार संजय डोभाल को यमुनोत्री विधानसभा से विधायक के रूप में विधानसभा भवन भेजना है ताकि वो इस विधानसभा के युवाओ के भविष्य के बारे में कुछ कर सकें।। आज तक बहुत नेता आये व गरीब और बेरोजगार युवाओं को बहला फुसला कर वोट मांग कर गरीब जनता को हमेशा चोट दी लेकिन अब यह नही होगा।।
कार्यकारणी का करते हुए धर्मेन्द्र शाह को उपाध्यक्ष, अंकित भट्ट को सचिव , अजय विशवकर्मा को सचिव , अंकित भट्ट को सचिव, जसपाल राणा को महासचिव,निकेश राणा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई ।
उन्होंने कहा कि आगे कार्यकारणी का ओर विस्तार किया जायेगा तथा सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी संजय डोभाल को विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने के लिए पूरे जोश के साथ कार्य करेंगे ।

0 टिप्पणियाँ