सैकड़ों लोगों ने राजपुर रोड़ विधान सभा के डांडीपुर मौहल्ला वार्ड 22 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की , पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार पन्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड का जनमानस आज भाजपा - कांग्रेस की करनी व कथनी को समझ गई है, इसलिए हर तबका जुड़ रहा है आप से

राजपुर रोड़ विधान सभा के डांडीपुर मौहल्ला वार्ड 22 में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुनील घाघट (पुर्व राजपुर )विधान सभा प्रभारी ने की तथा संचालन सीमा कशयप  ने किया। बैठक में सैकड़ो लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 



बैठक में सुनील घाघट ने आवाहन किया कि 2022 मेंं होनें वाले विधानसभा चुनावः में आम आदमी पाटीँ को भारी बहुमत से जीताकर आम आदमी पाटीँ की सरकार बनाने में हमारा सहयोग करें। 


बैठक में उपस्तिथ सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में सरिता गिरी, सीमा कश्यप जी, रोहित कुमार जी रविन्दर सिहं जी, विक्की ठाकुर जी, गुरमीत सक्सेना जी आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ