पुरोला में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान बिल को बताया जनविरोधी

 पुरोला में आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा गंगा भागीरथी की पवित्रता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया , आप नेता हरिमोहन जुवांथा ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसान बिल बनाकर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ किया है । उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी खत्म कर किसानों के अधिकारों को पूंजीपतियों को बेच दिया है ।

उन्होंने कहा कि पुरोला विधानसभा के कुछ गांव सरकार की जनविरोधीनीतियों की वजह से आज भी सड़क को तरस रहे हैं , उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है जिसकारण कई गर्भवतियों की रास्ते मे ही मौत हो गई ।

आम आदमी के संस्थापक सदस्य डीपी बिजल्वाण ने कहा कि अगर उत्तराखंड की जनता आप को सरकार बनाने का अवसर देगी तो पुरोला में ब्लड बैंक व ईसीजी , डायलिसिस व ICU की स्थापना की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि गरीबों के हितों के लिए प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा मुफ्त की जायेगी व सरकारी स्कूलों को दिल्ली के स्कूलों की तरह विकसित किया जाएगा ।


आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी दौलतराम बडोनी ने कोबिड टेस्टिंग के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि पॉजिटिव आये लोग बिना इलाज के ही कुछ दिनों बाद बिना टेस्ट किये स्वस्थ हो रहे हैं ।


उन्होंने कहा कि सवारी बसे व छोटी गाड़ियों में सवारियों को ठूस ठूस कर भरा जा रहा है लेकिन किराया दुगुना लिया जा रहा है ।

इस मौके पर अवतार असवाल, भोपाल गुसांई, बलबीर नोटियाल व बृजमोहन रावत उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ