पूर्व विधायक मालचंद एम्स में इलाज कराने के बाद पहुंचे चामी, शुभचिंतको व समर्थको का जताया आभार

 




कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव आये पूर्व विधायक मालचन्द एम्स में अपना इलाज करवाने के बाद अपने आवास चामी में आ गए है जहां अब 15 दिनों तक गृह सगरोधन में रहेंगे पूर्व विधयाक ने अपने सभी समर्थकों व चाहने वालों को धन्यबाद कहा कहा कि मेरे समर्थकों की दुवाओ का असर है कि मैं जल्दी स्वस्थ हो पाया साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की जो कि उनके सम्पर्क में आये कहा कि वे सभी लोग अपनी सेम्पलिंग करा लें मालचंद ने दूरभाष से बताया कि वह जल्द ही स्वस्थ हो कर क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए उनके बीच उपस्थित होंगे

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ