पुरोला बाजार में लग रहे जाम को ले कर एसडीएम के साथ व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक
मुख्य बाजार व कुमोला रोड़ में आये दिन लग रहा है घन्टो जाम
पुरोला बाजार में आये दिन लग रहे जाम से बाजार में चलने वाले राहगीर ,व्यापारी, वाहन चालक सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जाम से निजात पाने के लिए एस डी एम पुरोला सोहन सिंह सैनी ने व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान के लिये चर्चा की
बैठक में जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने जाम से निजात के लिए सुझाव दिए की कोई भी भारी वाहन सुबह 9 बजे से ले कर सांय 5 बजे तक बाजार क्षेत्र में वर्जित किया जाय साथ ही व्यापारियों के प्रचुन व सब्जी आदि सामान ले कर आने वाले भारी वाहन सुबह 9 बजे से पहले या सांय 5 बजे के बाद बाजार क्षेत्र में सामान उतारें ,सुझाव दिया कि सड़क के दोनों किनारों पर बेवजह खड़े वाहनों का चालान किया जाय ।
ज्ञात हो कि आये दिन लग रहे जाम से जनता को निजात देने के लिये प्रसिद्ध समाजसेवी एवम पीएम जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी नोडियाल ने उपजिलाधिकारी पुरोला को जाम से निजात दिलाने को लेकर पत्र लिखा था , जिसके मध्यनजर आज ये बैठक रखी गई ।
साथ ही नगरपंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने नगर क्षेत्र में स्थाई पार्किंग की व्यवस्था की बात कही ,कहा कि नगर क्षेत्र में तहसील के पास मुख्य सड़क मार्ग पर अधूरी पड़ी पार्किंग निर्माण को अबिलम्ब पूर्ण करा के जाम की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है बैठक में मनमोहन सिंह चौहान, राजपाल पंवार,जयेंद्र रावत,बिहारी लाल,जगमोहन नोडियाल,नवीन गैरोला, आदि लोग उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ