पुरोला में वाहन दुर्घटना, दो की मौत,तीन घायल। वाहन दुर्घटना पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जताया दुख।।

वाहन दुर्घटना पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जताया दुख।।


पुरोला 30 जुलाई। नौगांव से पुरोला  के कुरोडा जा रही  गाडी संख्या Uk07PA4804   हुडोली के समीप  150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही  एसडीआरएफ ,पुलिस ,108 मौके पर पहुंची जहां सर्च ऑपरेशन के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पहुंचाया गया है।
 दुर्घटना के दौरान गाडी मे पांच लोग सवार थे। घटना गुरुवार साडथ पांच बजे कढ है जब  वाहन नौगांव से  हुडोली के लिये आ रही थी। मृतक मे  सुनील पुत्र देबेन्द्र सिंह  व धीरज पुत्र बादरू निवासी ग्राम करड़ा की घटनास्थल पर मौत हो गई । जबकि घायलों मे नीरज पुत्र रामकृष्ण, विपिन भण्डारी पुत्र जयेन्द्र सिंह व आनंद रावत पुत्र युद्धबीर सिंह को घायल अवस्था मे प्राथमिक उपचार के लिए पुरोला सी एच सी लाया गया ।
 मामलज मे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आर्य ने बताया कि की 2 गंभीर घायलो को एम्बुलेंस द्वारा देहरादून रेफर कर दिया गया है, जबकि एक को मामूली उपचार के बाद हास्पिटल से छुट्टी दे दी गई है ।
 इधर घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने वाहन दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मशांति की कामना के साथ शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की सांत्वना दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ