गजेन्द्र चौहान पुरोला,
बिंगसी छानी के पास खाई में गिरी इको वैन ।
2 लोगो की घटनास्थल पर मौत ।
बिंगसी छानी के पास करीबन 5 बजकर 30 मिनट पर इको वैन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वैन में सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन को खबर लिखे जाने तक पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिये लाया गया ।
चौकी इंचार्ज साहिल बशिष्ठ ने बताया कि इको वैन UK07TA 4804 में सवार पांचो व्यक्ति नौगांव से पुरोला की ओर आ रहे थे व विंगसी छानी के पास गाड़ी अनियंत्रित होने की बजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई । वैन में सवार सुनील पुत्र देबेन्द्र सिंह व धीरज पुत्र बादरू निवासी ग्राम करड़ा की घटनास्थल पर मौत हो गई । जबकि वैन में सवार नीरज पुत्र रामकृष्ण, विपिन भण्डारी पुत्र जयेन्द्र सिंह व आनंद रावत पुत्र युद्धबीर सिंह को घायल अवस्था मे प्राथमिक उपचार के लिए पुरोला सी एच सी लाया गया ।
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आर्य ने बताया कि की 2 गंभीर घायलो को एम्बुलेंस द्वारा देहरादून रेफर कर दिया गया है जबकि एक को मामूली उपचार के बाद हास्पिटल से छुट्टी दे दी गई है ।

0 टिप्पणियाँ