2022 में कौन बनेगा पुरोला का विधायक , किस के सर पर सजेगा ताज , जानिए नमो न्यूज के सर्वे में कौन है आगे किससे है जनता नाराज ,विकास बनेगा मुद्दा या नहीं , आप भी शामिल हो नमो न्यूज के सर्वे में

पुरोला विधानसभा में आगामी 2022 में कौन-कौन होंगे प्रत्याशी और किस के सर पर सजेगा ताज जनता की राय जानने के लिए नमो न्यूज के सर्वे में शामिल हुए और अपने विचार रखे । अभी तक के सर्वे में कुल 33 लोगों ने अपने विचार रखे है ।

 आश्चर्यजनक रूप से 11 लोगों ने पूर्व विधायक राजेश जुवांठा को अपना पसदिंदा उम्मीदवार बताया ।

 पुरोला के वर्तमान विधायक राजकुमार को अपनी पसंद बताने वाले कुल 4 व्यक्ति हैं
जबकि पूर्व विधायक मालचंद को अपनी पसंद बताने वाले अभी तक एक व्यक्ति हैं
और पूर्व में निर्दलीय चुनाव  लड़े दुर्गेश लाल को दो व्यक्तियों ने अपना समर्थन दिया है ।

जबकि 15 व्यक्तियों ने अभी अपनी राय स्पष्ट नहीं की है






लेकिन इन सभी ने विकास और ईमानदारी को मुद्दा बनाया है देखते हैं पुरोला में ईमानदारी और विकास मुद्दा बनता है या नहीं ।
 नमो न्यूज़ आप सबके बीच में आएगा आप सबकी राय जाने का और आप सब की राय को आगे रखेगा और आप सब की राय के आधार पर तय करेगा कि कौन मतदाताओं की पहली पसंद है कौन दूसरी पसंद है और कौन मतदाताओं की ना पसंद है ।
आप भी हमारे सर्वे में शामिल हो , हम आपके पास आएंगे आप हमें व्हाट्सएप  कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 89 54 81 36 72 आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल है newsnamo8@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. 2022मे आम आदमी पार्टी का कैंडिडेट होगा यह निशचित है ये सब 30 परसेनट वालों को एक एक करके सभी को देख लिया ए पूरोला का विकास नहीं कर सकते हैं भाई

    जवाब देंहटाएं