पूर्ब विधायक मालचन्द करेंगे तिरंगा यात्रा का नेतृत्व, CAA पर देंगे सही जानकारी ।

Amazon offer upto 70% discount through this link, please click and know your offer
नागरिकता बिल के समर्थन में बीजेपी पुरोला  के द्वारा एक रैली निकालकर जनसंपर्क अभियान  किया जाएगा तथा लोगों को नागरिकता बिल के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया जाएगा और विपक्ष के द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया जाएगा ।
भाजपा प्रवक्ता रघुबीर सिंह पंवार ने बताया कि पूर्ब विधायक मालचन्द के नेतृत्व में पुरोला विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा लिकालेंगे जिसमें पूर्ब विधायक मालचन्द नागरिकता कानून के बारे में बताएंगे ओ जनता को विपक्ष व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रविरोधी कार्यो को बताएंगे । उन्होंने बताया कि पूर्ब विधायक  विगत 2 वर्ष से विधायक ना रहते हुये भी पुरोला विधानसभा में अनगिनत विकास कार्य करवा रहे हैं, उन्होंने बताया कि पूर्ब विधायक के प्रयासों से पुरोला विधानसभा के लोगो की सुविधा के लिए देहरादून में राजपुर रॉड पर 5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भी सरकार को पूर्ब विधायक मालचन्द ने भेजा है ।
रघुबीर पंवार ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगो से बढ़चढ़कर तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ