सारनी मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ग्राम स्याणा दिगम्बर सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा

Amazon offer upto 70% discount through this link, please click and know your offer कुलदीप चौहान की देहरादून से रिपोर्ट 
दिनांक 03-01-2020 को सारनी  मोटर मार्ग के सम्बन्ध में ग्राम वासियों ने ग्राम स्याणा  दिगम्बर सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा

चकराता लोक निर्माण विभाग डिवीजन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सारनी में दारागाढ़ से कथियान मोटर मार्ग के शोधार खड से सारनी तक नवनिर्माण मोटर मार्ग पूर्व से ही स्वीकृत चला आ रहा है जिसकी लगभग 1 वर्ष पूर्व भारत सरकार से वन विभाग को विधिवत स्वीकृति भी मिल चुकी है और वन विभाग द्वारा भी टेंडर कर वनों का पाथन किया जा चुका है और इसकी जगह प्लांटेशन भी तैयार किया गया है जिसके संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में टेंडर की विज्ञप्ति भी जारी हुई थी परंतु टेंडर विज्ञप्ति में मानक दरों से कम स्वीकृत धनराशि के कारण उक्त मार्ग के टेंडर प्रक्रिया को निरस्त किया गया क्योंकि स्वीकृत आंशिक धनराशि से नवनिर्माण मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण करना असंभव था उक्त टेंडर प्रक्रिया स्वीकृत हेतु ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अवगत भी कराया परंतु अभी तक मोटर मार्ग की टेंडर प्रक्रिया नहीं हो पाई है जिस संदर्भ में ग्राम वासियों ने समाज सेवी श् दिगम्बर सिंह चौहान की अध्यक्षता में नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा के बैनर तले मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून को ज्ञापन सौंपा ।

     ग्राम स्याणा दिगम्बर सिंह चौहान का कहना है कि ग्रामीणों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है स्थानीय काश्तकारों व किसानों को फसलों व बागवानी का खामियाजा मोटर मार्ग ना होने के कारण उठाना पड़ता है और स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, और अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया हेतु कोसों दूर पैदल आवागमन करना पड़ता है जिसमें कई बार कोसों दूर पैदल होने के कारण स्थानीय लोगों को अपने जीवन तक न्योछावर करना पड़ा है  ग्रामीणों ने कहा कि यदि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की जाती तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी

लोक निर्माण विभाग सचिव ओमप्रकाश और चीप ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पैरवी की जाएगी  ज्ञापन देते दौरान मौके पर दिंगबर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान गंगा देवी , जलमा , पी एस चौहान राजेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, सुधा, राहुल आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ