भारी बर्फवारी से उत्तरकाशी की चोटियां गुलजार, जनपद के कई राजमार्ग व मार्ग बाधित , सम्बंधित एजेंसिया मुस्तेदी से मार्ग खोलने में जुटी ।

उत्तरकाशी जनपद का धडोली फार्म बर्फवारी से आच्छादित, 


फोटो वीरेन्द्र चौहान बरीष्ठ पत्रकार
बागवानों के चेहरे बर्फ देख खिले ।

 उत्तरकाशी  जनपद के अंतर्गत  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी  से ऊपर बर्फबारी के कारण बाधित है तथा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है , सम्बंधित एजेंसिया मुस्तेदी से कार्य मे जुटी ।

फोटो नीरज उत्तराखण्डी वरिष्ठ पत्रकार
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप के पास बर्फबारी के कारण वाधित है जिसे खोलने का कार्य गतिमान है

 सांकरी तालुका मोटर मार्ग बर्फवारी से बाधित, आधा दर्जन गांवों सम्पर्क बाधित , मार्ग खोलने का कार्य जारी ।
बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूलचट्टी से ऊपर बर्फबारी के कारण बाधित है मार्ग खोलने की कार्रवाई गतिमान है।
फोटो बलदेब भंडारी बरिष्ठ पत्रकार
 सुवाखोली मोटर मार्ग मोरियाना के पास बर्फबारी के कारण वादित है तथा जेसीबी के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है

लमगांव मोटर मार्ग चौरंगी के पास बर्फबारी  के कारण मार्ग अवरुद्ध है  जिसे खोलने का कार्य गतिमान  है
फोटो राधेकृष्ण उनियाल बरीष्ठ पत्रकार

 वर्तमान समय में पूरे जनपद में कही बर्फवारी व कही भारी बारिश हो रही है जनपद में बादल लगे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ