आज सायं तकरीबन साढ़े 6 बजे से पुरोला में बर्फबारी की सुरुवात हो चुकी है, बर्फवारी से मौसम बड़ा ही सुहावना हो गया है, पुरोला में विगत 3 दिन से लगातार हल्की बारिश हो रही थी जिस कारण यहां ठंड से बुरा हाल तहस । अब बर्फ गिरनार से मौसम खुशनुमा हो गया है, पुरोला के ऊंचाई वाले इलाकों में रात में ही बर्फवारी हो गई थी व निचले इलाकों में दिन दिन में ही बर्फवारी हो गई थी, इंतजार था पुरोला घाटी में भी बर्फ गिरने का जो श्याम ढलते ही पूरा हो गया ।
https://youtu.be/7DaoJ2PwhjE
क्योंकि ऐसा हमेसा से देखा गया है कि जैसे ही पुरोला घाटी में बर्फवारी होती है आसमान साफ हो जाता है व ठंड से राहत मिलती है ।
बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंकते हैं
Amazon offer upto 70% discount through this link, please click and know your offer
इसे रीति कहे या उल्लास , बर्फवारी का गरीब हो या अमीर हर आदमी स्वागत करता है, बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंकते हैं, बर्फ में नमक मिर्च व खट्टा मिलाकर बड़े चाव व मिल बांटकर खाते हैं ।
0 टिप्पणियाँ