टेक्सी ड्राइवर ने आपसी विबाद में साथी ड्राइवर का कान काटा,

टेक्सी ड्राइवर ने आपसी विबाद में साथी ड्राइवर का कान काटा, मुकदमा दर्ज

 पुरोला में टेक्सी यूनियन द्वारा 5 जनवरी को जरमोला में नववर्ष की पार्टी रखी गई थी । पार्टी समाप्त होने पर जब सभी घरों को लौट रहे थे तो रास्ते अंकित पंवार पुत्र जोगेंद्र सिंह ग्राम नेत्री व अन्य ड्राइवर का विवाद हो गया । आपसी विवाद में साती ड्राइवर ने अंकित पंवार का कान काटकर अलग कर दिया ।
घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई जिसपर राजस्व पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया ।।
खबर के लिखे जाने तक दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं व ग्राम प्रधान नेत्री योगेश रावत, सुमन राणा,मनमोहन पंवार, मोहन सिंह रावत व अन्य लोगों ने गुरुदेव की गिरफ्तारी की मांग की है ।।
इस सम्बंध में राजस्व पुलिस से खबर लिखे जाने तक सम्पर्क नही हो पाया है ।
खैर आगे समझौता होता है या नही होता पर हमें इस तरह से आपस मे झगड़ा नहीं करना चाहिए, छोटे से विवाद में किसी की जान भी जा सकती है, इसलिए विवाद से बचना चाहिए व किसी भी तरह के विबाद के लड़ना नही चाहिये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ