प्रदेश के सैकड़ो गाँव की आबादी का जनजीवन अस्त व्यस्त है लेकिन सरकार सुध नहीं ले रही है, आखिर कब होगी मदद, मुलभुत सुविधाओं को तरस रहे हैं ग्रामीण!
महाबीर सिंह पंवार ( माही) की प्रदेश के मौजूदा हालात पर ये खास रिपोर्ट
उत्तराखंड: बर्फबारी से पर्यटन बढ़ेगा। ठीक बात है। लोग जश्न मना रहे हैं। ठीक है। सरकार खुश है, बर्फबारी से सीएम त्रिवेंद्र रावत भी खुश हैं। लेकिन, लोग भी परेशान हैं। इस बात का ख्याल शायद ही किसीको होगा। सरकार दावे तो करती है पर दावों को धरातल पर उतारने का बंदोबस्त नहीं करती। ऐसा ही बर्फ के बाद हो रहा है। देखने में जनजीवन पटरी पर लगता है, लेकिन ऐसा है नहीं। जिन इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। लोगों को वहां पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है। कुछ दिन में राहत नहीं पहुंची, तो खाने के भी लाले पड़ सकते हैं।
जनजीवन अस्त व्यस्त
बर्फबारी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। कहने को तो पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, लेकिन असली उत्तराखंड भी इन्हीं पहाड़ों पर बसता है और उस असली उत्तराखंड के 900 से ज्यादा गांवों में ना तो बिजली है और ना पानी मिल रहा है। इन गांवों तक पहुंचने के रास्ते और सड़कें मौत को दावत दे रही हैं। फिसलन ऐसी कि एक बार फिसले तो सीधे मौत से ही सामना होगा। राज्य में अब ठंड से भी लोगों की मौत हो चुकी है। 50 से अधिक लोग बर्फ पर फिसलने से घायल हो चुके हैं। फिर भी सरकार के हिसाब से सब आॅल इज वैल है।
950 गाँव में बिजली गुल
950 गांवों में बिजली नहीं
राज्य के ज्यादातर इलाकों में तीन तक बर्फबारी हुई। जबकि कुछ इलाकों में पांच से सात दिन तक बर्फबारी होती रही। आठ जनवरी को रिकार्ड 32.2 मिमी बर्फ गिरी। चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में करीब 950 गांवों में अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। गैस सिलेंडर जम चुके हैं।
500 गाँव में पानी के लिए हाहाकार
5 सौ गांवों में पानी नहीं
करीब पांच सौ गांवों में पानी नहीं है। कुमाऊं के भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत के ज्यादा ऊंचाई वाले गांवों को हाल भी बेहाल है। औली में बर्फबारी के बाद जोशीमठ-औली मार्ग बंद है। 20 से अधिक पर्यटक वाहन लौट नहीं पा रहे हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में लगातार पहाड़ी से पत्थर बरस रहे हैं। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा के दूरदराज इलाकों में बारिश से परेशानी बढ़ी है ।
सैकडों गाँव में परिवहन सम्पर्क पूरी तरह से कटा हुआ*
🙏🙏🙏🙏🙏
महाबीर पँवार माही*
🌹🌹🙏🙏🌹🌹
महाबीर सिंह पंवार ( माही) की प्रदेश के मौजूदा हालात पर ये खास रिपोर्ट
उत्तराखंड: बर्फबारी से पर्यटन बढ़ेगा। ठीक बात है। लोग जश्न मना रहे हैं। ठीक है। सरकार खुश है, बर्फबारी से सीएम त्रिवेंद्र रावत भी खुश हैं। लेकिन, लोग भी परेशान हैं। इस बात का ख्याल शायद ही किसीको होगा। सरकार दावे तो करती है पर दावों को धरातल पर उतारने का बंदोबस्त नहीं करती। ऐसा ही बर्फ के बाद हो रहा है। देखने में जनजीवन पटरी पर लगता है, लेकिन ऐसा है नहीं। जिन इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। लोगों को वहां पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है। कुछ दिन में राहत नहीं पहुंची, तो खाने के भी लाले पड़ सकते हैं।
जनजीवन अस्त व्यस्त
बर्फबारी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। कहने को तो पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, लेकिन असली उत्तराखंड भी इन्हीं पहाड़ों पर बसता है और उस असली उत्तराखंड के 900 से ज्यादा गांवों में ना तो बिजली है और ना पानी मिल रहा है। इन गांवों तक पहुंचने के रास्ते और सड़कें मौत को दावत दे रही हैं। फिसलन ऐसी कि एक बार फिसले तो सीधे मौत से ही सामना होगा। राज्य में अब ठंड से भी लोगों की मौत हो चुकी है। 50 से अधिक लोग बर्फ पर फिसलने से घायल हो चुके हैं। फिर भी सरकार के हिसाब से सब आॅल इज वैल है।
950 गाँव में बिजली गुल
950 गांवों में बिजली नहीं
राज्य के ज्यादातर इलाकों में तीन तक बर्फबारी हुई। जबकि कुछ इलाकों में पांच से सात दिन तक बर्फबारी होती रही। आठ जनवरी को रिकार्ड 32.2 मिमी बर्फ गिरी। चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में करीब 950 गांवों में अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। गैस सिलेंडर जम चुके हैं।
500 गाँव में पानी के लिए हाहाकार
5 सौ गांवों में पानी नहीं
करीब पांच सौ गांवों में पानी नहीं है। कुमाऊं के भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत के ज्यादा ऊंचाई वाले गांवों को हाल भी बेहाल है। औली में बर्फबारी के बाद जोशीमठ-औली मार्ग बंद है। 20 से अधिक पर्यटक वाहन लौट नहीं पा रहे हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में लगातार पहाड़ी से पत्थर बरस रहे हैं। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा के दूरदराज इलाकों में बारिश से परेशानी बढ़ी है ।
सैकडों गाँव में परिवहन सम्पर्क पूरी तरह से कटा हुआ*
🙏🙏🙏🙏🙏
महाबीर पँवार माही*
🌹🌹🙏🙏🌹🌹


0 टिप्पणियाँ