माघ मेले को लेकर उत्तरकाशी में पुनः आज साफ़ सफाई की व्यवस्था को अंतिम रूप देने हेतु अधिकारियों संग जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने माँ गंगा के घाटों का औचक निरीक्षण किया
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने अधिकारियों को ना केवल मेले में बल्कि हमेशा घाटों की स्वच्छता बनाये रखने का जोर देकर निर्देश दिए, इस मौके पर उनके साथ सदस्य जिला पंचायत मनीष राणा भी उपस्थित रहे,
उन्होंने घाटो पर उदघोष किया जय माँ गङ्गे,जय काशी विश्वनाथ , जय उत्तराखंड जय भारत ।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने अधिकारियों को ना केवल मेले में बल्कि हमेशा घाटों की स्वच्छता बनाये रखने का जोर देकर निर्देश दिए, इस मौके पर उनके साथ सदस्य जिला पंचायत मनीष राणा भी उपस्थित रहे,
उन्होंने घाटो पर उदघोष किया जय माँ गङ्गे,जय काशी विश्वनाथ , जय उत्तराखंड जय भारत ।
इस मौके पर दीपक बिजल्वाण ने कहा गंगा हमारी मां है व इस माता की निर्मलता व सुंदरता उत्तरकाशी में कायम रहेगी तभी ये सम्पूर्ण देस को सुन्दर व निर्मल बनाएगी ।












0 टिप्पणियाँ