पहाड़ों का राजा चकराता में फिर हुई बर्फबारी, किसानों, दुकानदारों और सैलानियों के चेहरों पर खुशी की लहर
रिपोर्ट कुलदीप चौहान
वहीं दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली उनका कहना है कि बर्फबारी होने से ही हमारा सीजन शुरू होता है और हमारे आमदनी का साधन बन जाता है
बहार से आए सभी सैलानियों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिली , मानो जैसे रूई चारो और फैला दी हो ।
चकराता के पुरोडी , माख्टी पोखरी, मलोग , नागथात बेरटखाई , सवाई, बजऊ- रताड , कुन्ना- टिपराड यहां तक कि इंडर कालेज कुन्ना डागुरा तक बर्फ देखने को मिली वहीं कहीं जगह वाहन बर्फ में फंसे दिखे । नवक्रान्ति परिवार की ओर चकराता से प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप चौहान सभी सैलानियों के यात्रा मंगलमय की कामना करता हूं अधिक बर्फबारी के कारण दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं इसलिए संभल कर चलें, क्योंकि आपके घर में आपका कोई इंतजार कर रहा होगा और ज़िन्दगी का आनन्द ले क्योंकि ये ज़िन्दगी नहीं मिलेगी दोबारा ।https://youtu.be/N9B7xh57EZQ


0 टिप्पणियाँ