माघ मेले की तैयारियों का जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने लिया जायजा साथ मे जिलापंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा व सभी अधिकारी रहे उपस्थित

100 Best gadget






तैयारी माघ मेले की
जनपद उत्तरकाशी की सुप्रसिद्ध माघ मेले की निकटता को देख अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी एवम् जिला पंचायत के तमाम अधिकारियों संग मेला स्थल रामलीला मैदान पहुँच मैदान की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को शीघ्र ही मेला स्टालों एवम् मैदान की खामियाँ दूर कर अतिशीघ्र मेले को  भव्य रूप देने हेतु वांछित मेला आयोजन हेतु तत्काल निर्देश दिए,,गौरतलब रहे की जनपद का सुप्रसिद्ध पौराणिक माघ मेला 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है,,इस अवसर पर  जिला पंचायत सदस्य मथोली वार्ड  प्रदीप कैंतुरा  एवम् जिला पंचायत,पुलिस प्रशासन उत्तरकाशी भी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ