पुरोला में दिवंगत पूर्व विधायक राजेश जुवांठा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।

 पुरोला में दिवंगत पूर्व विधायक राजेश जुवांठा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पुरोला।

पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेश जुवांठा के आकस्मिक निधन पर आज पुरोला प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।


शोक सभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने कहा कि स्वर्गीय राजेश जुवांठा का आकस्मिक निधन पूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे और प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ उनके आत्मीय व पारिवारिक संबंध थे। उनका सरल स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी, सेवा दल अध्यक्ष प्रीतम राणा, धर्मलाल, राजपाल रावत, प्रवीन ठाकुर, रेखा नोटियाल, सुभाष नेगी, जगदेव नेगी, भरत लाल, अजय भारती, नरेश चौहान, दरमियान पंवार, प्रमोद रावत, जगदीश गुसाईं, गोपाल कैंतुरा, ओपी रावत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभा के अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ