पुरोला विधानसभा में कड़ाके की ठंड के बीच चढ़ा राजनीतिक पारा । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जनसभा के बाद रवांई जन एकता मंच ने किया महा पंचायत का आहवान, विधानसभा चुनाव 2027 पर होगा मंथन ।

 


 पुरोला विधानसभा में कड़ाके की ठंड के बीच चढ़ा राजनीतिक पारा । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जनसभा के बाद रवांई जन एकता मंच ने किया महा पंचायत का आहवान, विधानसभा चुनाव 2027 पर होगा मंथन ।



पुरोला (उत्तरकाशी)।

आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर रवाई जन एकता मंच द्वारा एक महा पंचायत आयोजित की जा रही है। मंच की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह महा पंचायत 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे श्री दानीवीर कर्ण महाराज मंदिर परिसर, देवरा में आयोजित होगी।

रवाई जन एकता मंच के संयोजक चंद्र सिंह रावत (चंद्रमणि) ने बताया कि महा पंचायत का उद्देश्य पुरोला विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों, क्षेत्रीय विकास और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सामूहिक विचार-विमर्श करना है।

इस महा पंचायत में रवाई क्षेत्र के सभी वर्गों से वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवियों, प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, राज्य आंदोलनकारियों, वर्तमान एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं और युवाओं को आमंत्रित किया गया है।

मंच ने सभी आमंत्रित लोगों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर महा पंचायत में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और क्षेत्र के भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ