डांडागांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय तक जल्द स्वीकृत होगा सड़क एवं पूल निर्माण कार्य । Road and bridge construction work from Dandagaon Chhani to Tatau College will be approved soon.

देहरादून। यमुना घाटी स्थित कई गाँवों मे सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की और सड़कों की स्वीकृति की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। 




ज्ञापन मे उन्होंने डांडागांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय तक सड़क एवं पूल निर्माण कार्य, खरादी से खनेड़ो मोटर मार्ग की स्वीकृति, कुथनौर से नकोड़ा, कपोला मोटर मार्ग स्वीकृति तथा पटागडी रोड की स्वीकृति की मांग की। 



मुख्यमंत्री ने सचिव लोनिवि को तत्काल पत्रावली प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये। क्षेत्र भ्रमण से लौटकर चौहान ने कहा कि सीएम ने सभी स्वीकृति और निर्माण पर शीघ्र कारवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री क्षेत्र मे मूलभूत समस्याओं पर सरकार सजग है और जल्द ही अन्य मामलों पर भी कार्यवाही की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ