मनरेगा कार्य प्रणाली को पांच वर्ष पूर्व की तरह संचालित कराने को लेकर पुरोला विकास खंड के प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन प्रेषित करने वाले में पवन तोमर,कुलवंती, प्रदीप राणा, यशवंत पंवार, हेमराज रावत व जश्बीर रावत सहित समस्त प्रधान शामिल रहे।
ज्ञापन में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार कर समाधान की मांग की गई हैं।
1. मनरेगा हाजरी को ऑनलाइन के स्थान पर ऑफलाइन किया जाना चाहिए। क्योंकि पहाड़ी जनपद में नेटवर्क की वजह से हाजरी नहीं लग पा रही है, जिस कारण से मजदूरी देय नहीं हो पा रही है।
2. मनरेगा के अन्तर्गत 80 प्रतिशत कार्य भूमि विकास के होने चाहिए जिसने पक्की दी जाये का होना अति आवश्यक है, भूमि सीढीनुमा होने के कारण पक्की दीवारों का होना-नितान्तु आवश्यक है।
3. मनरेगा प्राक्कलन ऑनलाइन के स्थान पर ऑफलाइन होना आवश्यक है जिससे कार्य सुगम और सरलीकरण हो सके ।
4. EMB प्रति मस्टरोल के स्थान पर कार्य पूर्ण होने पर EMB की जाये।
5. 6. मनरेगा में 5.00 लाख तक की कार्ययोजना को विकासखण्ड स्तर पर स्वीकृति प्रदान की
मनरेगा मजदूरी रु 252.00 से रु 500.00 रुपये की जाये।
प्रधानों द्वारा प्रेषित ज्ञापन में उपरोक्त बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुए जनहित में उचित कार्यवाही की मांग की गई हैं।

0 टिप्पणियाँ