पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में कल 8.10.2025 को *कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा हरि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को साइबर, बाल/महिला सम्बन्धी अपराध व यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में उ0नि0 हिमानी द्वारा छात्र/छात्राओं को वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, फोन पर प्राप्त ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करने तथा अनजान ई-मेल / मैसेज सावधानी बरतने तथा अज्ञात लिंक को क्लिक न करने आदि के सम्बन्ध में भलि-भांति जागरुक करते हुये साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी। छात्राओं को बाल तथा महिला अपराधों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112 तथ उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की उपयोगिता बताई गयी।

0 टिप्पणियाँ