धराली आपदा पीड़ित सहयोगी टीम यमुनाघाटी, बड़कोट द्वारा धराली आपदा पीड़ित परिवारों को दी गई आर्थिक सहायता । Financial assistance given to Dharali disaster affected families by Dharali Disaster Victim Support Team Yamunaghati, Barkot.

यमुनाघाटी के जनसहयोग से एकत्रित की गई आर्थिक सहयोग राशि को धराली आपदा पीड़ित सहयोगी टीम

यमुनाघाटी, बड़कोट द्वारा आज धराली आपदा पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई गई।  टीम के सदस्य महाबीर पंवार ‘माही’ एवं घनश्याम नौटियाल द्वारा धराली गांव जाकर उन परिवारों को सहायता राशि प्रदान की गई जिनके घरों में जनहानि हुई थी। ऐसे परिवारों की कुल संख्या 8 रही।



 टीम के पास कुल ₹1,77,671 (एक लाख सतहत्तर हजार छह सौ इकहत्तर) की धनराशि एकत्रित हुई। इस राशि में से 8 पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए उनके घर जाकर प्रति परिवार ₹21,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही ग्रामसभा के कोष हेतु ₹10,000 की राशि ग्राम प्रधान  अजय सिंह नेगी को सौंपी गई।


यह सहयोग सभी के सामूहिक प्रयास और संवेदनशीलता का परिणाम है, जो आज जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच पाया है। धराली आपदा प्रभावित परिवारों की ओर से धराली आपदा पीड़ित सहयोगी टीम यमुनाघाटी, बड़कोट का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ