रंवाई के लाल इंजिनियर सीएल भारती को अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भारत श्री रत्नम सम्मान से किया जा रहा है सम्मानित ।

इंजिनियर सीएल भारती।

नई दिल्ली।

अखंड भारत के निर्माता और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिन के अवसर पर मुझे "भारत श्री रत्नम सम्मान 2025" से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान भारत सरकार से अधिकृत संस्थान IARDO और ISRHE द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री प्रवीण खंडेलवाल, मा० सदस्य, भारत सरकार (MP), तथा विशिष्ट अतिथि (Special Guest of Honor) के रूप में उपस्थित रहेंगी सुश्री सत्य शर्मा, चेयरपर्सन, MCD स्टैंडिंग कमिटी, दिल्ली।

यह अलंकरण समारोह दिल्ली सरकार के माननीय मंत्रिगणों की उपस्थिति में आयोजित होगा।


इस अवसर पर मैं अपने सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके सहयोग और विश्वास के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

यह सम्मान मुझे और अधिक ऊर्जा प्रदान करेगा ताकि मैं समाज सेवा और जनहित के कार्यों में निरंतर योगदान दे सकूं।


यह “भारत श्री रत्नम सम्मान” मैं अपने स्वर्गीय राजीव प्रताप पत्रकार को समर्पित करता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ