Uttarkashi Breaking: उत्तरकाशी में सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक की समीक्षा बैठक सम्पन्न । एनपीए 5% से नीचे लाने के निर्देश, "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कर हुआ बैठक का समापन

 उत्तरकाशी में 15 से 19 नवम्बर को किया जाएगा सहकारिता मेले का आयोजन 

उत्तरकाशी, 14 सितम्बर 2025।

राज्य नोडल अधिकारी  मोनिका चुनेरा की अध्यक्षता में आज जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, उत्तरकाशी मुख्यालय में सहकारिता विभाग एवं बैंक की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।



बैठक में जिला सहायक निबंधक, सचिव/महाप्रबंधक, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, राजकीय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। वहीं बैंक की उपमहाप्रबंधक एवं नोडल पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, शाखा प्रबंधक एवं समिति सचिवों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।



बैठक में बताया गया कि जनपद की सभी 35 एम-पैक्स समितियों का माइग्रेशन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। राज्य नोडल अधिकारी ने इस कार्य को समय पर पूर्ण कराने के लिए समिति स्तर एवं जिला स्तर पर अलग-अलग टीम गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद में 15 से 19 नवम्बर के बीच आयोजित हो रहे सहकारिता मेले की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि सहकारिता मेले का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के कर कमलों द्वारा होगा ।



इसके अतिरिक्त बैठक में जन सेवा केन्द्र, जन औषधि केन्द्र, एफपीओ, अन्न भंडारण योजना, माधो सिंह भंडारी सीसीएफ तथा दीनदयाल योजनान्तर्गत ऋण वितरण पर विस्तार से चर्चा की गई। इन कार्यों में आ रही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।


राज्य नोडल अधिकारी ने जिला सहकारी बैंक की निक्षेप प्रगति, ऋण वितरण एवं एनपीए वसूली की समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधकों को वित्तीय वर्ष में आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए निर्देशित किया। साथ ही, एनपीए को वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक हर दशा में 5 प्रतिशत से कम करने पर विशेष बल दिया।


बैठक का समापन "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय के समीप श्याम स्मृति वन में वृक्षारोपण कर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ