उत्तरकाशी, 14 सितम्बर 2025।
उत्तरकाशी जिले की ख्याति प्राप्त कवयित्री एवं साहित्यकार कुलवंती रावत, प्रख्यात कवि डॉ. जगदीश सिंह रावत तथा वरिष्ठ साहित्यकार एकादशी राणा को विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान नेपाल की सुप्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचनाओं के आधार पर प्रदान किया गया।
संस्था के अध्यक्ष आनंद गिरी मायालु ने कहा कि – “सम्मान उसी को मिलता है जिसने समाज के लिए रचनात्मक कार्य किया हो। श्रीमती कुलवंती रावत, डॉ. जगदीश सिंह रावत और श्रीमती एकादशी राणा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इनकी रचनाओं ने समाज को नई दिशा दी है।”
प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल-भारत के सामाजिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करने, देवनागरी लिपि के संरक्षण तथा साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 265 प्रतिभाओं को “विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि” और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कुलवंती रावत, डॉ. जगदीश सिंह रावत और एकादशी राणा की सैकड़ों रचनाएं पत्र-पत्रिकाओं और साझा काव्य संग्रहों में प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
सम्मान की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के राजनेताओं, वरिष्ठ-जूनियर शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
0 टिप्पणियाँ