अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक मुख्यालय एवं बैंक की समस्त शाखाओं द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा 2025” के अंतर्गत आयोजित “स्वच्छोत्सव अभियान” में सक्रिय सहभागिता की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 25 सितम्बर 2025 को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित पुरीखेत पार्किंग स्थल एवं पार्क परिसर में सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर बैंक सचिव/महानिबंधक मुकेश माहेश्वरी, उपमहाप्रबन्धक श किशोर कुमार गोस्वामी एवं नारायणी सिंह के साथ-साथ बैंक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा सभी ने स्वच्छता का संदेश दिया।

0 टिप्पणियाँ