गजेन्द्र सिंह चौहान।
देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा को पार्टी ने राजधानी देहरादून के ग्रामीण जिला सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी द्वारा सतेन्द्र राणा को देहरादून ग्रामीण का जिला सह प्रभारी नियुक्त करने पर उत्तरकाशी जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है। उत्तरकाशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित की हुए कहा कि सतेंद्र राणा एक कुशल संगठन कर्ता है व देहरादून ग्रामीण जिले के संगठन को इसका लाभ मिलेगा।
सतेन्द्र राणा ने देहरादून ग्रामीण का जिला सह प्रभारी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारी का हमेशा ईमानदारी से निर्वहन किया है व इस जिम्मेदारी को भी जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा।
0 टिप्पणियाँ