विश्वकर्मा दिवस पर उत्तरकाशी का गौरव ✨ मुख्यमंत्री आवास देहरादून में आयोजित हथकरघा दिवस में जनपद उत्तरकाशी के शिल्पकारों को ‘‘उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरस्कार’’ एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित । Pride of Uttarkashi on Vishwakarma Day ✨ Craftsmen of Uttarkashi district were honoured with "Uttarakhand Shilp Ratna Award" and state level awards on Handloom Day organised at Chief Minister's residence, Dehradun.

 देहरादून, 17 सितम्बर 2025।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उत्तराखण्ड तथा उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के तत्वावधान में विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर आज मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में हथकरघा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के सभी जनपदों के हथकरघा बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों ने प्रतिभाग किया।



आयोजन के दौरान जनपद उत्तरकाशी के शिल्पकारों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया—


‘‘उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरस्कार’’


वर्ष 2023-24 :

 जानकी देवी, ग्राम वीरपुर (डुण्डा)

 भागीरथी देवी, ग्राम वीरपुर (डुण्डा)

(हथकरघा बुनकर के रूप में परम्परागत शिल्प में उत्कृष्ट योगदान हेतु)

वर्ष 2024-25 :

 महिमानन्द तिवारी, ग्राम पौन्टी (बड़कोट)

(मूर्तिकला/काष्ठकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु)

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इन सभी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं ₹1,00,000 की पुरस्कार धनराशि का चेक भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।


राज्य स्तरीय पुरस्कार

वर्ष 2022-23 :

 शिवराम (हथकरघा बुनकर), ग्राम वीरपुर (डुण्डा)

 देवराम विश्वकर्मा (काष्ठकला), ग्राम अगोड़ा (भटवाड़ी)

वर्ष 2023-24 :

 महेंद्र पाल सिंह (हथकरघा बुनकर), डुण्डा

 राधा (हथकरघा बुनकर), ग्राम वीरपुर (डुण्डा)



वर्ष 2024-25 :

 मदन लाल बगोड़ी (काष्ठकला), चिन्यालीसौड़

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की परम्परागत कला एवं शिल्प की समृद्ध धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने हेतु बुनकरों व शिल्पियों की उपलब्धियों की सराहना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ