भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी का पलटवार; विधायक डोभाल खनन माफिया के दबाव में । सरकार को ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप । BJP state media in-charge hits back; MLA Doval is under pressure from mining mafia. Accused of blackmailing the government.

उत्तरकाशी। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यमुनोत्री के निर्दलीय विधायक संजय डोभाल पर खनन माफियाओं के प्रभाव में काम करने और सरकार को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।



चौहान ने कहा कि खनन पर शिकंजा कसने के बाद डोभाल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यमुनोत्री विधानसभा में चौमुखी विकास हो रहा है, जिस कारण इन लोगों में बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।


चौहान ने आरोप लगाया कि डोभाल ने स्वयं मंच से कहा था कि मुख्यमंत्री से 5 लाख मांगने पर 25 लाख रुपए मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जब अवैध खनन का धंधा नहीं चल पाया तो अब विधायक सरकार को ही ब्लैकमेल करने लगे हैं।


प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि चार साल बीतने के बावजूद डोभाल ने सड़क, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे मुद्दों पर कभी आवाज नहीं उठाई। जनता से दूर हो चुके विधायक केवल व्यक्तिगत हित साध रहे हैं।


आपदा प्रबंधन को लेकर चौहान ने कहा कि यमुनोत्री क्षेत्र में आई आपदा के दौरान सरकार ने त्वरित रेस्क्यू व राहत कार्य कर यह साबित किया है कि चारधाम यात्रा सुरक्षा मानकों के तहत ही संचालित हो रही है।


चौहान ने यह भी कहा कि डोभाल की आक्रामकता खनन माफियाओं की सक्रियता से जुड़ी है। मुख्यमंत्री धामी ने खनन पर कड़े निर्देश दिए हैं और पुलिस की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप मचा है। विधायक के करीबी भी कई मामलों में आरोपित रहे हैं और उन्हें संरक्षण मिलता रहा है।


चौहान ने स्पष्ट किया कि जनता सब जानती है और अब विधायक अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ