पुरोला नगर पालिका क्षेत्र में तीन दिनों से आपदा जैसी स्थिति, कई दुकानों व घरों को खाली कराया गया। नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह की अगुवाई मे कर्मचारी 24 घंटे राहत कार्यों में जुटे, जेसीबी मशीनों से मलबा और बोल्डर हटाए जा रहे। Disaster-like situation prevailing in Purola Nagar Palika area for last three days, many shops and houses were evacuated. Employees are engaged in relief work 24 hours a day under the leadership of Nagar Palika President Bihari Lal Shah, debris and boulders are being removed with JCB machines.

 विगत तीन दिनों से हो रही अतिवृष्टि से आधा भारत प्रभावित, उत्तराखंड में हालात बेहद गंभीर।



पूर्व में धराली में बादल फटने से हुआ था पूरा कस्बा तबाह, कई लोगों की मौत, अरबों की संपत्ति नष्ट।


उत्तरकाशी जनपद में जगह-जगह भूधंसाव और बोल्डर गिरने से प्रशासन हाई अलर्ट पर।



पुरोला नगर पालिका क्षेत्र में तीन दिनों से आपदा जैसी स्थिति, कई दुकानों व घरों को खाली कराया गया।


नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने नगरवासियों से एकजुट रहने की अपील की।


नगर पालिका पुरोला के कर्मचारी 24 घंटे राहत कार्यों में जुटे, तीन जेसीबी मशीनों से मलबा और बोल्डर हटाए जा रहे।



बिहारी लाल शाह ने कहा – "संसाधन सीमित हैं, लेकिन हर नागरिक की जान-माल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता।"


अतिवृष्टि से उत्तराखंड बेहाल, उत्तरकाशी के पुरोला में प्रशासन हाई अलर्ट पर



गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला/ उत्तरकाशी,उत्तराखंड, 3 सितम्बर —

विगत तीन दिनों से हो रही अतिवृष्टि ने उत्तराखंड में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। धराली में बादल फटने से जहां पूरे कस्बे में भारी तबाही हुई और लोगों को संभलने का अवसर तक नहीं मिला, वहीं इस घटना ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है। इसके बाद से राज्यभर में बादल फटने और भूधंसाव की कई घटनाओं ने दर्जनों जिंदगियां छीन लीं और अरबों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।



लगातार बारिश ने किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। उत्तरकाशी जिले में भी कई जगहों पर भूधंसाव और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित किया है।


अतिवृष्टि से पुरोला में भी   हालात बिगड़ रहे है, विभिन्न गांवों में भू धंसाव व कृषि भूमि  नुकसान हो रहा हैं, भू धंसाव से आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।



पुरोला नगर पालिका क्षेत्र में भी तीन दिनों से लगातार बारिश ने आपदा जैसी स्थिति पैदा कर दी है। भूधंसाव से कई दुकानों को नुकसान हुआ है और बोल्डर गिरने से कुछ घरों और दुकानों को खाली कराना पड़ा है।


नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में एकजुट रहें और किसी प्रकार की घबराहट न करें। शाह ने कहा कि पालिका के अधिकारी और कर्मचारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं ताकि किसी नागरिक को परेशानी न हो।



नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने भारी बारिश के बावजूद तत्काल राहत कार्य शुरू किया हैं।

भारी बारिश के बावजूद पालिका अध्यक्ष खुद प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर राहत कार्य करवा रहे हैं। नगर के सभी वार्डों में नालियों और रास्तों की सफाई कराई जा रही है ताकि यातायात सुचारू बना रहे। पालिका द्वारा तीन जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा और बोल्डर हटाने का कार्य जारी है।



बिहारी लाल शाह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई भी नागरिक खुद को अकेला न समझे। तहसील व जिला प्रशासन से पूरा सहयोग मिल रहा है और नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संसाधन सीमित होने के बावजूद नगर पालिका के लिए हर नागरिक की जान-माल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ